बदायूं : बोरिंग मशीन लेकर जा रहा ट्रैक्टर पलटा, युवक की मौत, दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव परमानंदपुर के पास शुक्रवार को हुआ हादसा

One died due to tractor overturning: बोरिंग मशीन लेकर जा रहा ट्रैक्टर मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर सवार संभल निवासी मजदूर की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

हादसा शुक्रवार सुबह थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव परमानंदपुर स्थित श्री साईं कोल्ड स्टोर के पास हुआ। चंदौसी से बिसौली की ओर जाते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। ट्रैक्टर और उसमें लगी बोरिंग मशीन खंती में जा गिरी। ट्रैक्टर चालक समेत चार लोग नीचे दबकर घायल हो गए। तेज आवाज सुनकर राहगीर रुके और आसपास मौजूद लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस को सूचना देकर लोगों को ट्रैक्टर से बाहर निकाला। जेसीबी से मशीन बाहर निकलवाई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा।

जहां चिकित्सक ने संभल के थाना बनियाठेर निवासी जनेटा निवासी यासीन पुत्र इलियास को मृत घोषित कर दिया। फारुख, फिरोज और बिंटू गंभीर रूप से घायल थे। फारुख की हालत नाजुक होने पर मुरादाबाद रेफर किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने बताया कि वह लोग रोज बदायूं आकर नल का बोरिंग करते थे। बोरिंग मशीन गांव जनेटा निवासी सलीम की है। थानाध्यक्ष रामेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे में एक की मौत हुई थी। घायलों का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें:- Mentha factory fire incident : फैक्ट्री के पीछे वाले हिस्से में दूसरे दिन भी उठता रहा धुंआ

संबंधित समाचार