Bareilly: पूर्व ब्लॉक प्रमुख पति किसे जूते मारकर बहेड़ी से भगाने की कह रहे हैं बात ?
बहेड़ी, अमृत विचार। बहेड़ी में भाजपा नेताओं के बीच सियासी भूचाल बढ़ रहा है। हरिद्वार के एक होटल से अपशब्द कहकर भाजपा के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और उनके भतीजे पर की गई टिप्पणी के विरोध की चिंगारी बुझी नहीं कि रंगदारी में नामजद हुए पूर्व ब्लॉक प्रमुख पति एवं भाजपा नेता चौधरी आराम सिंह ने फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने बृहस्पतिवार को कस्बे में आयोजित सद्भावना रैली में माइक से ललकारते हुए माफियाओं को जूते मारकर बहेड़ी से भगाने की बात कही।
तन मन से झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार की बेटी श्रुति गंगवार को चुनाव लड़ाने की बात कही। पार्टी हाईकमान से उन्हें बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र से टिकट देने की मांग की है। आराम सिंह का यह वीडियो फिर वायरल हो रहा है। दरअसल, उत्तराखंड के हरिद्वार के एक होटल में बैठक कर पूर्व ब्लॉक प्रमुख पति चौधरी आराम सिंह व उनके समर्थकों ने बरेली सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार व उनके भतीजे पर विवादित टिप्पणी की थी।
जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व ब्लॉक प्रमुख पति चौधरी आराम सिंह समेत अन्य के विरुद्ध देवरनिया थाने में 20 लाख की रंगदारी मांगने व धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। सांसद के भतीजे दुष्यंत कुमार की ओर से रिपोर्ट लिखाई गई। इस घटना के दो दिन बाद आराम सिंह ने बृहस्पतिवार को सद्भावना रैली कर नाम लिए बिना फिर निशाना साधते हुए बहेड़ी से माफियाओं को जूते मारकर भगाने की टिप्पणी कर दी। श्रुति गंगवार को बिना किसी से चंदा लिए चुनाव लड़ाने की बात कही।
