UP Madarsa Board Result 2025: मदरसा बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, यहां जानें कितने प्रतिशत छात्र हुए पास
लखनऊ । उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया। परीक्षा परिणाम 87.66 प्रतिशत है। इस बार 68423 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 59983 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। मौलवी-मुंशी (सेकेंडरी) में 85.07 और आलिम (सीनियर सेकेंडरी ) में 94.62% छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। परीक्षाएं 22 फरवरी को समाप्त हुई थीं। 17 से 22 फरवरी के बीच हुई परीक्षा के लिए 88082 छात्रों ने पंजीकरण कराया था।
अल्पसंख्यक कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर दोपहर 12:30 बजे ऑनलाइन रिजल्ट घोषित किया। पूरे प्रदेश में मौलवी, मुंशी और आलिम की परीक्षा देने वाले छात्र मदरसा बोर्ड की ऑफिशियल बेवसाइट परिणाम देख सकते हैं। मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार आरपी सिंह ने बताया कि परीक्षा प्रदेशभर के 71 जिलों में 439 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। 150 परीक्षा केंद्रों का लखनऊ से वेब कास्टिंग के माध्यम से लाइव मॉनिटरिंग की गई। परीक्षा पूरी तरीके से पारदर्शी और नकल मुक्त रही है। 2025 की बोर्ड परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों में 33869 छात्र और 34554 छात्राएं थीं। घोषित परीक्षा परिणामों के अनुसार, मुंशी/मौलवी (सेकेंडरी) में 42439 और आलिम (सीनियर सेकेंडरी) में 17544 छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। परिणाम घोषित होने के बाद अपनी सुविधा के अनुसार छात्र विश्वविद्यालय में एडमिशन ले सकते हैं।
अमेठी के मो. आकिब, मुरादाबाद के फुरकान ने किया टॉप
मुंशी/मौलवी (सेकेण्डरी) में अमेठी के मोहम्मद आकिब ने पूरे प्रदेश में टॉप किया। उन्होंने 89.33 प्रतिशत नंबर हासिल किए। आलिम (सीनियर सेकेंडरी) में मुरादाबाद के फुरकान अली ने प्रदेशभर में टॉप करते हुए 95% नंबर हासिल किए।
मदरसों को मुख्यधारा से जोड़ रहे : राजभर
मदरसा बोर्ड के रिजल्ट की घोषणा के बाद अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा- सरकार की नीति 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के अनुरूप मदरसों में पारंपरिक शिक्षा के साथ आधुनिक और वैज्ञानिक शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है। एक हाथ में कुरान और एक हाथ में कंप्यूटर की नीति पर कार्य करते हुए मदरसों को मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है।
ये भी पढ़े : अस्पतालों में अलर्ट फिर भी बदइंतजामी, सीएचसी में नहीं है किट तो कैसे हो कोविड की जांच
