लखीमपुर खीरी: तेंदुए ने खेत में पानी लगा रहे किसान को हमलाकर किया घायल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना भीरा क्षेत्र के खेत में खड़ी गन्ने की फसल की सिंचाई कर रहे गांव घनापुरवा निवासी एक किसान पर झाड़ियों में छिपे बैठे तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया। किसान के शोर मचाने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग दौड़ पड़े और शोरगुल मचाया। इस पर तेंदुआ किसान को छोड़कर भाग निकला। घायल किसान को बिजुआ सीएचसी लायागया, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

घटना गोला वनरेंज के तहत हुई। थाना भीरा के गांव रुद्रपुर गुलरिया के मजरा घनापुरवा जंगल से सटा हुआ है। गांव घनापुरवा निवासी नन्हें लाल (38) शनिवार को अपने खेत में खड़ी गन्ने की फसल में पानी लगा रहे थे। गांव जंगलीनाथ निवासी हरिओम की मोटर के पास झाड़ियों में छुपे बैठए तेंदुए ने उन पर अचानक हमला कर दिया। किसान की चीख पुकार सुनकर आसपास के खेतों काम कर रहे लोगों में दहशत व्याप्त हो गई। शोर गुल करते हुए किसान मौके की तरफ दौड़ पड़े। इस पर तेंदुआ किसान को छोड़कर जंगल की तरफ भाग निकला। सूचना पर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। घायल किसान को सीएचसी बिजुआ ले जाया गया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

संबंधित समाचार