अमरोहा : लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति न देख डीएम ने बैंकर्स को लगाई फटकार
अमरोहा, अमृत विचार। डीएम निधि गुप्ता ने सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की प्रगति बैठक में लापरवाही दिखने पर बैंकर्स से तीखी नाराजगी जताई।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम निधि गुप्ता ने बैठक में सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में लक्ष्य के सापेक्ष ठीक प्रगति न होने, बड़ी संख्या में एप्लीकेशन रिजेक्ट किये जाने, कई महीने तक एप्लीकेशन लंबित रहने, प्रार्थी को बार बार दौड़ाने जैसे प्रकरणों पर बैंक प्रबंधकों सेर कड़ी नाराजगी जाहिर की और कठोर कार्रवाई की हिदायत दी। कहा कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से खिलवाड़ किया गया तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने पीएनबी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और प्रथमा बैंक द्वारा बड़ी संख्या में एप्लिकेशन रिजेक्ट किये जाने को गंभीरता से लिया। प्रबन्धकों की उपस्थिति में सभागार में उपायुक्त उद्योग कार्यालय के कर्मचारियों को लगाकर बैंक में स्वयं फोन कर रिजेक्शन के कारण की जानकारी ली। कहा की सभी बैंक जो एप्लीकेशन रिजेक्ट किए गए हैं उनको प्रस्तुत करें। उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि प्रबन्धको द्वारा अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ठीक ढंग से नहीं किया जा रहा है इसके लिए उच्च स्तर के अधिकारियों को पत्र भेजा जाए। सीडीओ अश्विनी कुमार मिश्र, एडीएम धीरेंद्र प्रताप, उपायुक्त उद्दोग, लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आदि रहे।
ये भी पढ़ें - अमरोहा: बिना नक्शा पास कराए बस रही थी अवैध कॉलोनी...MDA ने चला दिया बुलडोजर
