संभल : पुलिस ने खुदवाया किशोरी का शव, कराया पोस्टमार्टम

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाकर दी थी जान, परिजनों ने दफनाया शव

संभल/रजपुरा, अमृत विचार। संभल जिले की किशोरी ने बुलंदशहर के अनूपशहर में जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। परिजनों ने शव को गंगाघाट के पास दफना दिया। पुलिस को शिकायत मिली तो डीएम संभल से अनुमति लेकर खुदाई कराकर शव को निकलवाया और पोस्टमार्टम कराया।

कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति जनपद बुलंदशहर के अनूपशहर की कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार को व्यक्ति की 16 वर्षीय बेटी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन किशोरी को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे तो वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने किशोरी के शव को जनपद संभल के रजपुरा थाना क्षेत्र की सीमा में सिसौना डांडा गंगा घाट के समीप दफना दिया। इस बीच किसी ने बुलंदशहर पुलिस को सूचना दे दी कि किशोरी की हत्या की गई है। ऐसे में पुलिस सक्रिय हो गई और डीएम संभल से अनुमति लेने के बाद गुरुवार को शाम सिसौना डांडा गंगाघाट के पास पहुंची। पुलिस ने खुदाई कराकर किशोरी का शव निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार को किशोरी के शव का पोस्टमार्टम हुआ। शव परिजनों को सौंप दिया गया।

ये भी पढ़ें - संभल : ई-आफिस में लापरवाही पर डीएम ने नौ अधिकारियों का रोका वेतन

संबंधित समाचार