बहराइच: तेंदुए ने बनाया युवक को शिकार, गंभीर रूप से घायल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन प्रभाग के मोतीपुर रेंज के तहत सेमरहना गांव के पास आज एक युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

सूत्रों के अनुसार, तेंदुए के हमले में घायल युवक राजकुमार मौर्य (उम्र 22 वर्ष) पुत्र नकछेद, ग्राम पंचायत झाला के मजरा पृथ्वीपुरवा का निवासी है। वह अपने माता-पिता के साथ खेत में सब्जी तोड़ने गया था। सब्जी तोड़ने के बाद उसने अपने पिता को नैनिहा मंडी भेजा और स्वयं हाथ-पैर धोने के लिए पास के तालाब में गया। इसी दौरान पीछे से तेंदुआ ने उस पर हमला बोल दिया। परिवार वाले और स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और राजकुमार को तेंदुए के शिकंजे से मुक्त कर अस्पताल पहुंचाया। 

फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वन विभाग को घटना की जानकारी दे दी गई है और इलाके में तेंदुए की संभावित मौजूदगी को देखते हुए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ेः गुजरातः BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर, बनासकांठा बॉर्डर कर रहा था पार

संबंधित समाचार