गुजरातः BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर, बनासकांठा बॉर्डर कर रहा था पार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

गुजरातः भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ की कार्रवाई में घुसपैठिया मारा गया अहमदाबाद, 24 मई (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुजरात में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बीएसएफ ने एक विज्ञप्ति में बताया कि बल के सतर्क जवानों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को शुक्रवार रात बनासकांठा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके सीमा बाड़ की ओर बढ़ते देखा।

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘उन्होंने घुसपैठिए से रुकने को कहा लेकिन इसके बावजूद वह आगे बढ़ता रहा जिसके बाद जवानों ने गोलियां चला दीं। घुसपैठिए को मौके पर ही मार गिराया गया।’’

यह भी पढ़ेः नहीं रहे फेमस एक्टर मुकुल देव, 54 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

संबंधित समाचार