लखीमपुर खीरी: हाईवे पर ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में पलटी...पूरनपुर के चालक की मौत
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर रविवार की तड़के लखीमपुर से पूरनपुर जा रहा एक ट्रैकटर-ट्रॉली अनिंयत्रित होकर गोला कोतवाली के गांव करनपुर के पास पोल से टकराकर खाई में पलट गई। जिससे उसके नीचे दबकर पूरनपुर (पीलीभीत) के गांव मोहनापुर निवासी चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पीलीभीत जिले गांव मोहनापुर थाना पूरनपुर निवासी नवजोत सिंह ( 28) लखीमपुर से ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर अपने घर वापस जा रहा था। गोला-लखीमपुर के बीच गांव करनपुर पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे हाईटेंशन बिजली के पोल से टकरा कर गड्ढे में पलट गया। चालक अपनी सीट में फंस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। तेज धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे।
ग्रामीणों ने किसी तरह से उसे सीट से बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस से सीएचसी फरधान भेजा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित कुमार बाजपेई ने बताया कि जब घायल अस्पताल पहुंचा था। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
