लालू यादव ने बेटे तेजप्रताप को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला, कल ही रिलेशनशिप को लेकर किया था पोस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

बिहार। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाल दिया है। रविवार को लालू ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है।

उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूँ। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।

दरअसल, लालू यादव ने यह फैसला तेजप्रताप यादव ने बीते दिन ही अपने रिलेशनशिप की बात सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सार्वजनिक की थी, लेकिन बाद में उन्होंने यह भी कहा कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था। इसी बात पर लालू यादव ने कहा है कि अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम हैं। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। 

यह भी पढ़ें: UP: गाजियाबाद में हादसा, ACP कार्यालय की छत गिरी, मलबे में दबने से सब-इंस्पेक्टर की मौत

संबंधित समाचार