कासगंज: टेक्नीशियन नहीं होने से बंद पड़ा जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्लांट
गंजडुंडवारा, अमृत विचार। देश के बाद अब प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। गाजियाबाद में 4 और नोएडा में कोविड का एक केस सामने आया है। लेकिन स्वास्थ्य महकमा अलर्ट नहीं दिख रहा है। सामुदायिक अस्पताल पर मौजूद ऑक्सीजन प्लांट तकनीशियन के अभाव में शोपीस बना हुआ है। खुदा न खास्ता महामारी ने जनपद में दस्तक दी तो भगवान ही मालिक है।
कोरोना महामारी के बीच कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्थापित ऑक्सीजन प्लांट जीवनदायिनी बना। मगर वर्तमान में यह ऑक्सीजन प्लांट तकनीशियनों के अभाव में शो पीस बनकर धूल फांक रहा है। तकनीशियन के अभाव में ऑक्सीजन प्लांट से प्राणवायु निकलनी बंद हो गई है। प्लांट पर ताला लगा हुआ है। यहां तक पहुंचने का मार्ग भी क्षतिग्रस्त है। पूर्व जैसा कोरोना महामारी का संकट आया तो लोगों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। हालांकि विभाग का दावा है कि अस्पताल में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। टेक्नीशियन न होने पर मरीजों को ऑक्सीजन मिलना मुश्किल होगी। सीएचसी अधीक्षक डॉ आकाश ने बताया कि टेक्नीशियन के अभाव में ऑक्सीजन प्लांट बंद है। अस्पताल मे वैकल्पिक व्यवस्था मौजूद है। शासन द्वारा टेक्नीशियन की नियुक्ति के बाद ही प्लांट सुचारु हो सकेगा।
30 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 बेड का कोविड अस्पताल तैयार कराया गया। जिसमें ऑक्सीजन प्लांट से पाइपलाइन के माध्यम से बेड पर भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन मिलने की सुविधा दी गई। ऑक्सीजन प्लांट संचालन को 75 किलोवाट का विद्युत कनेक्शन भी कराया गया। अगर कोरोना संक्रमण बढ़ा और सांसों पर संकट आया,तो लोगों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
