गौला में सिल्ट, ट्रांसफार्मर फेल और नलकूप ठप, पानी को मचा हाहाकार
हल्द्वानी, अमृत विचार: रविवार को जल संकट की स्थिति उस समय गंभीर हो गई जब तीन प्रमुख कारणों ने एक साथ पानी की आपूर्ति को ठप कर दिया। पहाड़ों में बारिश के बाद गौला नदी में भारी मात्रा में सिल्ट जमा हो गया, जिससे शीशमहल स्थित फिल्टर प्लांट से शहर को पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई। जंगदबा क्षेत्र का खराब नलकूप अभी भी ठीक नहीं हो पाया है, जिससे करीब एक हजार से अधिक लोगों को पानी के लिए जूझना पड़ा। पानी की आपूर्ति टैंकरों के जरिए की जा रही थी, लेकिन रविवार सुबह जल संस्थान परिसर में लगे ट्रांसफार्मर का फ्यूज खराब हो गया।
इस कारण सुबह 6 बजे से 10 बजे तक टैंकरों से भी पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी, जिससे पूरे शहर में जल संकट गहरा गया। जैसे ही टैंकरों से पानी की आपूर्ति शुरू की गई, पानी भरने के लिए जगह-जगह लंबी कतारें लग गईं। लोग बाल्टियां और डिब्बे लेकर सड़कों पर पानी के इंतजार में खड़े नजर आए। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि स्कूली बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को पानी भरने के लिए लाइन में लगना पड़ा। स्थानीय लोगों ने जल संस्थान पर लापरवाही का आरोप लगाया और मांग की कि बारिश के मौसम में वैकल्पिक व्यवस्था पहले से तैयार रखी जाए। इधर जल संस्थान के सहायक अभियंता ने बताया कि सुबह ट्रांसफार्मर का फ्यूज खराब हो जाने से टैंकरों से पानी की आपूर्ति में व्यवधान आया था। हमने तत्काल मरम्मत कार्य शुरू किया और लगभग 11 बजे फ्यूज को ठीक कर पानी की आपूर्ति बहाल कर दी गई। इसके बाद शहर में टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई सुचारू रूप से शुरू कर दी गई है। वहीं सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता मनोज तिवारी ने बताया कि गौला में सिल्ट आने से पानी की सप्लाई रोकी गई थी, जो दोपहर 2 बजे बाद शुरू कर दी गई थी।
बारिश के बाद गौला का स्तर 230 क्यूसेक
पहाड़ों में हुई भारी बारिश के बाद गौला नदी का जलस्तर अचानक तेजी से बढ़कर 1909 क्यूसेक के पार पहुंच गया, जबकि एक दिन रविवार को यह जल स्तर 230 क्यूसेक पर पहुंच गया। पिछले दिनों बढ़ती गर्मी के साथ गौला नदी का जल स्तर घटकर 88 क्यूसेक पहुंच गया था। जल स्तर बढ़ने से आने वाले दिनों लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी।
परेशानी वाले प्रमुख क्षेत्र
दमुवांढूगा, कुसुमखेड़ा, गौलापार, बनभूलपुरा, नवाबी रोड, राजपुरा, विकास नगर, बैंक कॉलोनी, नवाबी रोड, अमरावती कॉलोनी, मानस बिहार, आनंद बिहार और नारायण नगर इन प्रमुख क्षेत्र में पानी की समस्या सबसे ज्यादा बनी रहती है। जल संस्थान के 19 टैंकर इन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति करते हैं। गर्मी के चरम पर पहुंचने पर इन क्षेत्रों में अगर उचित व्यवस्था विभाग ने नहीं की, तो यहां और अधिक पानी की समस्या हो सकती है।
