कासगंज: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी कटरी...मुठभेड़ में पशु तस्कर को पैर में लगी गोली 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

गंजडुंडवारा, अमृत विचार। जनपद के पटियाली मे रविवार देर रात पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ में एक पशु तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस मुठभेड़ में कुल दो पशु तस्कर को गिरफ्तार करने मे सफल रही। वहीं एक अंधेरे का फायदा उठा रफ्फूचक्कर हो गया। जिसकी तलाश मे पुलिस टीमें जुटी हुई है।

पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन पर जनपद में गौ-तस्करों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में सूचना पर क्षेत्राधिकारी पटियाली राजकुमार पाण्डेय के नेतृत्व में थाना पटियाली पुलिस की रविवार देर रात्रि बूढी गंगा क्षेत्र पटियाली में पशु तस्करों से मुठभेड़ हुई। जिसमें पुलिस दो शातिर पशु तस्करों भूरा पुत्र नन्ने व सादाब पुत्र नन्ने निवासी ग्राम सुजावलपुर गंजडुण्डवारा को गिरफ्तार करने में सफल रही। मुठभेड़ में भूरा के पैर में गोली लगी। वहीं एक पशु तस्कर नौशाद पुत्र नन्ने निवासी सुजावलपुर गंजडुण्डवारा अंधेरें का फायदा उठाकर भागने में सफल हुआ।

पूछताछ में पशु तस्करों ने कबूल किया कि उन्होंने अपने अन्य साथियों इसरत उल्ला पुत्र नूर हसन निवासी ग्राम समसपुर व आजम पुत्र कदीर समसपुर थाना गंजडुण्डवारा के साथ मिलकर शुक्रवार को ग्राम नगला खार थाना पटियाली से भैंस चुराई थीं। वहीं कुछ दिन पूर्व थाना अमांपुर क्षेत्र से भी दो भैंस चुराई थी। जिसे वे कटान के लिए ले जा रहे थे।

मुठभेड दौरान यह हुआ बरामद
इनके पास से पुलिस टीम को एक गौवंश बछड़ा, कासंगज क्षेत्र से चोरी की गई एक मोटर साइकिल, एक तमंचा 315 बोर व दो खोखा कारतूस एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व गौवंश को काटने के उपकरण छुरा, कुल्हाडी,रस्से, बांका आदि बरामद हुए हैं। आरोपियों के विरुद्ध कई गोवंध अधिनियम, गैगेस्टर व गुंडा एक्ट सहित अन्य अपराधिक मामले पंजीकृत हैं।

एएसपी, -राजेश भारती, कासगंज पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें से एक के पैर में गोली लगी है। जिसको उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं एक भागने में सफल रहा। वहीं पूछताछ में अन्य कई नाम भी सामने आए हैं। जिनकी भी तलाश की जा रही है।

संबंधित समाचार