हार्ट पेशेंट्स को अब CHC पर मिलेगा First aid, इमरजेंसी इंजेक्शन लगाकर किया जाएगा रेफर
लखनऊ, अमृत विचार : दिल का दौरा पड़ने पर अब मरीजों को उनके नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भी इलाज मुहैया होगा। उन्हें इमरजेंसी इंजेक्शन लगाकर लारी कार्डियोलॉजी या जिला अस्पताल रेफर किया जाएगा। सीएमओ के जरिये हर सीएचसी पर इंजेक्शन के इंतजाम कराए जा रहे हैं। इंजेक्शन खरीद की प्रक्रिया विभाग ने शुरू कर दी है। अफसरों का कहना है कि जून के पहले सप्ताह में सभी सीएचसी पर इंजेक्शन मुहैया हो जाएंगे।
स्टेमी प्रोग्राम के तहत जिले के 26 अस्पतालों को शामिल किया गया है। इसमें सभी अस्पतालों के डॉक्टर व स्टॉफ को प्रशिक्षण भी दिलाया गया है। सीएचसी पर दिल के मरीजों के इलाज लिए इमरजेंसी इंजेक्शन तक नहीं थे। नतीजा यहां आने वाले मरीजों को इलाज के लिए बड़े अस्पताल भेजा जा रहा था। अफसरों के निर्देश पर सभी सीएचसी पर जांच-इलाज के इंतजाम पुख्ता किए जा रहे हैं।
जांच के लिए ईसीजी मशीन के साथ जांच में स्टॉफ को प्रशिक्षित किया जा चुका या है। सीएचसी के लिए 75 इंजेक्शन की खरीद प्रक्रिया पूरी हो रही है। एक इंजेक्शन की डोज करीब 17 हजार रुपये है। सीएमओ ने हर सीएचसी के लिए पांच-पांच इंजेक्शन देने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया स्टेमी प्रोग्राम के तहत इंजेक्शन क्रय प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है। इसी हफ्ते सभी सीएचसी पर इंजेक्शन की उपलब्धता हो जाएगी। जानकारों का कहना है इसकी सुविधा मिलने से हार्ट अटैक से होने वाली मृत्युदर में भी कमी आएगी।
