शाहजहांपुर: 14 दिन से गैरहाजिर आरपीएफ सिपाही ने की ट्रेन के आगे आकार जान देने की कोशिश

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। आरपीएफ के सिपाही ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म तीन सियालदह एक्सप्रेस से आत्महत्या करने का प्रयास किया। टीटीई स्टाफ और यात्रियों ने उसे बचाया और जीआरपी के सुपुर्द कर दिया। बताते है कि पारिवारिक टेंशन में था। वह छुट्टी से वापस आया था।

हरियाणा के प्रदीप कुमार नामक युवक पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर में सिपाही है। उसकी पोस्टिंग शाहजहांपुर में छोटी लाइन आरपीएफ चौकी पर है। सिपाही छुट्टी पर अपने घर गया था। सोमवार को वह छुट्टी से लौटकर सुबह चौकी पर आया। चौकी के स्टाफ ने पीलीभीत आरपीएफ थाना को स्टाफ को बताया कि सिपाही छुट्टी से वापस आ गया है। सिपाही को 12 मई को आमद करानी थी। लेकिन वह गैरहाजिर चल रहा था। चौकी के सिपाहियों ने उससे कहा इज्जतनगर आरपीएफ कार्यालय में जाकर अधिकारियों के सामने स्पष्टीकरण देकर आमद कराए। सिपाही प्रदीप चौकी से इज्जतनगर जाने के लिए तीन नंबर प्लेटफार्म पर आया था। 

वह इज्जतनगर जाने के लिए सियालदह एक्सप्रेस का इंतजार कर रहा था। लगभग चार बजे उसे रोजा की तरफ से ट्रेन आती दिखाई दी। तभी वह डिप्रेशन में आकर रेल लाइन पर आत्महत्या के उद्देश्य से कूद गया। यात्रियों ने शोर मचाया। सीआईटी कृष्ण कांत, टीटीई, राजू, सिपाही और अन्य यात्रियों से सिपाही को आत्महत्या करने से बचा लिया। आरपीएफ सिपाहियों को जीआरपी के सुपुर्द कर दिया। जीआरपी थाना प्रभारी रेहान अली ने बताया कि सिपाही प्रदीप ने ट्रेन के आगे आत्महत्या करने का प्रयास किया था। वह पारिवारिक कलह को लेकर डिप्रेशन में था। सिपाही हो आरपीएफ चौकी के कर्मचारियों के सुपुर्द कर दिया है।

प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ थाना पीलीभीत मोहम्मद शकील अहमद ने बताया कि सिपाही प्रदीप 12 मई से अनुपस्थित चल रहा था। वह आज ड्यूटी पर आया था। उससे कहा गया था कि इज्जतनगर कार्यालय में जाकर अधिकारी को अपना स्पष्टीकरण देकर आमद कराए। विभागीय कोई परेशानी नहीं थी।

संबंधित समाचार