‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पीएम मोदी की पहली यात्रा, गांधीनगर में किया चौथा रोड शो

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में मंगलवार को भव्य रोड शो किया। श्री मोदी ने आज सुबह शानदार रोड शो में खुली जीप में सवार होकर लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान राजभवन से महात्मा मंदिर तक विशाल जन समूह उमड़ा और पुष्प वर्षा से उनका अभिनंदन किया। रोड शो में बच्चों-बूढों और महिलाओं सहित हजारों लोगों को सड़कों के किनारे खड़े होकर तिरंगा लहराकर मोदी-मोदी और भारत माता की जय के नारे लगाते देखा गया। चारों ओर देशभक्ति दिखाई दे रही थी।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन आज पीएम मोदी गांधीनगर में एक रोड शो के बाद महात्मा मंदिर में एक विशेष कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। श्री मोदी ने सोमवार सुबह वडोदरा में रोड शो किया था। जहां अंतर्राष्ट्रीय छात्रों सहित हजारों लोगों ने उनके काफिले पर फूल बरसाए और भव्य स्वागत किया था। रोड शो के बाद वह दाहोद के लिए रवाना हो गए थे। जहां उन्होंने रोड शो करके रेलवे सहित राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के 24 हजार करोड़ रुपए से अधिक लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उसके बाद वह भुज गए और रोड़ शो करके कई परियोजनाओं उद्घाटन और शिलान्यास किया। भुज से वह कल शाम अहमदाबाद आए और अहमदाबाद एयरपोर्ट से इंदिरा ब्रिज तक रोड शो करने के बाद उन्होंने गांधीनगर राजभवन में रात्रि विश्राम किया। 

यह भी पढ़ेः भारत के दूसरे सबसे शक्तिशाली रेल इंजन को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, जानें इसकी खासियत

संबंधित समाचार