मुरादाबाद: अंबेडकर नेचर पार्क में अज्ञात का शव मिलने से हड़कंप
मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अंबेडकर नेचर पार्क के पास स्थित आशियाना की पूर्वी दिशा में सड़क किनारे नाली से मंगलवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। राहगीरों द्वारा दी गई सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है और आसपास के थानों को भी सूचना भेज दी गई है। पुलिस प्रशासन ने से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को मृतक के नाम-पते अथवा किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त हो, तो तत्काल संबंधित थाने या नीचे दिए गए संपर्क नंबरों पर सूचना दें, ताकि शव की पहचान कर उसके परिजनों तक सूचना पहुंचाई जा सके। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के कारणों का पता चल सके।
