लखीमपुर खीरी: नहर में डूबे युवक को दूसरे दिन भी खोजते रहे गोताखोर, नहीं लगा सुराग
बांकेगंज, अमृत विचार। बड़ी नहर को पार करते समय डूबे पंकज की तलाश में दूसरे दिन एनडीआरएफ की टीम और गोताखोर नहर में उतरे। पूरे दिन की कड़ी मशक्कत के बाद भी पंकज का कोई पता नहीं चल सका है। तलाश के दौरान बड़ी नहर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही। एनडीआरएफ और पीएसी की दो टीमें उसकी नहर में लगातार तलाश कर रही हैं। सोमवार की दोपहर एक बजे गांव अन्नापुर निवासी पंकज (35) उस समय खीरी ब्रांच की बड़ी नहर में डूब गया था।
जब वह नहर की दूसरी तरफ अपने गांव जाने के लिए नहर को क्रॉस कर रहा था। सूचना पर थानाध्यक्ष मैलानी निराला तिवारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और गोताखोरों को नहर में उतार कर उसकी तलाश कराई थी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला सका। अंधेरा होने पर सर्च अभियान रोक दिया गया था। एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता ने स्वयं घटनास्थल पर तहसील के अधिकारियों के साथ पहुंचकर घटना की जानकारी ली थी और नहर विभाग के उच्च अधिकारियों से संपर्क कर नहर को बंद करने का प्रयास किया था। आज नहर का कुछ पानी कम होना बताया जा रहा है।
एनडीआरएफ और पीएसी फ्लड यूनिट की टीम रात में ही मौके पर पहुंच गई थी। दोनों टीमों ने मंगलवार की सुबह मोटरबोट की सहायता से लगातार सर्च अभियान चलाया। इस दौरान गोताखोरों की भी मदद ली जा रही है, लेकिन टीम को कोई कामयाबी मिलती नहीं दिखाई दे रही है। टीम का कहना है कि तेज बहाव के कारण पंकज करीब बीस किलोमीटर आगे तक बहकर जा सकता है।
आज भी भीड़ का हुजूम नहर के दोनों तरफ दिन भर घटनास्थल पर लगा रहा। थाना अध्यक्ष मैलानी निराला तिवारी ने बताया कि दोनों ही टीमें पंकज की तलाश में नहर में लगी हुई है, जिन्होंने लगभग 6-7 किलोमीटर नहर में बारीकी से पंकज की तलाश की, लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिली है, खोजबीन बराबर जारी है। पंकज के न मिलने से परिवार वाले परेशान हैं।
