Raid 2 Box Office Collection Day 27: ‘रेड 2’ की कमाई में लगातार आ रही गिरावट, 200 करोड़ का आंकड़ा पार करना मुश्किल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

Raid 2 Box Office Collection Day 27: राजकुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित ‘रेड 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। 2018 में आई ‘रेड’ की इस सीक्वल ने रिलीज के साथ ही दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर आकर्षित किया और क्राइम थ्रिलर के रूप में भीड़भाड़ वाली फिल्मों के बीच अपनी जगह बनाई। पहले तीन हफ्तों तक ‘रेड 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की, लेकिन चौथे हफ्ते में इसके कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। आइए जानते हैं कि ‘रेड 2’ ने 27वें दिन कितनी कमाई की।
 
‘रेड 2’ का 27वें दिन का कलेक्शन

1 मई को ‘रेड 2’ संजय दत्त की ‘द भूतनी’ और साउथ की दो फिल्मों ‘रेट्रो’ और ‘हिट 3’ के साथ रिलीज हुई थी। इन सभी फिल्मों को पछाड़ते हुए ‘रेड 2’ ने बाजी मारी और बॉक्स ऑफिस पर सिकंदर साबित हुई। फिल्म ने अपने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई की। हालांकि, राजकुमार राव की रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा ‘भूल चूक माफ’ और टॉम क्रूज की ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ की रिलीज के बाद ‘रेड 2’ की कमाई में कमी आई है। 26वें दिन फिल्म ने पहली बार लाखों में कमाई की, और 27वें दिन भी कलेक्शन में गिरावट जारी रही।
 
‘रेड 2’ की अब तक की कमाई
 
  • फिल्म ने पहले हफ्ते में फिल्म ने 95.75 करोड़ रुपये कमाए।
  • दूसरे हफ्ते में कलेक्शन 40.6 करोड़ रुपये रहा।
  • तीसरे हफ्ते में फिल्म ने 20.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
  • 23वें दिन फिल्म ने 1 करोड़ रुपये और 24वें दिन 1.85 करोड़ रुपये कमाए।
  • 25वें दिन कलेक्शन 2.4 करोड़ रुपये और 26वें दिन 75 लाख रुपये रहा।
  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, 27वें दिन ‘रेड 2’ ने 85 लाख रुपये की कमाई की।
इसी के साथ, ‘रेड 2’ की अगर 27 दिनों की कुल कमाई की बात करें तो अब तक 163.70 करोड़ रुपये हो चुकी है।
 
200 करोड़ का आंकड़ा पार करना मुश्किल

चौथे हफ्ते में ‘रेड 2’ की कमाई हर दिन घट रही है और अब यह लाखों तक सिमट गई है। फिल्म की मौजूदा रफ्तार को देखते हुए 200 करोड़ का आंकड़ा छूना मुश्किल लग रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पांचवें वीकेंड पर फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है।
 

संबंधित समाचार