अखिलेश यादव पर ओपी राजभर का बड़ा हमला, कहा- जो अपने पिता का सगा नहीं...

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

आजमगढ़, अमृत विचारः यूपी की राजनीति में अपने तीखे बयानों के लिए चर्चित सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। आजमगढ़ में पार्टी की समीक्षा बैठक के दौरान राजभर ने कहा, "जो अपने बाप का नहीं हुआ, वो किसी और का क्या होगा।" उन्होंने सपा, कांग्रेस और बसपा पर मुस्लिम वोटों के लिए नफरत फैलाने का भी आरोप लगाया। इसके साथ ही ऐलान किया कि उनकी पार्टी आगामी पंचायत चुनाव अकेले लड़ेगी।

सपा पर टिप्पणी

हरिऔध कला भवन में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक में राजभर ने अखिलेश यादव और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा की राजनीति केवल बीजेपी को बदनाम करने तक सीमित है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के डीएनए पर सपा के हमलों का जवाब देते हुए राजभर ने कहा, "राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप चलते हैं, लेकिन इतनी गिरावट नहीं होनी चाहिए।" उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश सरकार में 86 में से 56 एसडीएम यादव बनाए गए थे, जो उनकी पक्षपातपूर्ण नीतियों को दर्शाता है।

पंचायत चुनाव में अकेले उतरेगी सुभासपा

राजभर ने ऐलान किया कि सुभासपा आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में एनडीए के साथ गठबंधन नहीं करेगी और अपने दम पर लड़ेगी। उन्होंने कहा, "गठबंधन में पर्याप्त सीटें नहीं मिलतीं, इसलिए हम अकेले लड़ेंगे ताकि हमारे कार्यकर्ताओं को पूरा मौका मिले।" हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि 2027 विधानसभा और लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी एनडीए के साथ रहेगी।

ऑपरेशन सिंदूर और विपक्ष की आलोचना

हालिया ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए राजभर ने कहा कि इस ऑपरेशन ने भारतीय सेना की ताकत दिखाई और हमें गर्व का मौका दिया। उन्होंने कहा, "हमारी सेना ने पाकिस्तान में 100 किलोमीटर अंदर घुसकर आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया, जिसका सबूत पाकिस्तान खुद दे रहा है।" राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वह भारत का राशन खाते हैं और विदेश में जाकर देश की आलोचना करते हैं।

मुस्लिमों को गुमराह करने का आरोप

राजभर ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर CAA और NRC जैसे मुद्दों पर मुस्लिम समुदाय को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शाहीन बाग आंदोलन के बावजूद दो साल में किसी की नागरिकता नहीं छीनी गई। वक्फ संशोधन बिल को मुस्लिम समुदाय के हित में बताते हुए उन्होंने कहा कि यह बिल गरीब मुस्लिमों को फायदा पहुंचाएगा, जबकि वक्फ बोर्ड की संपत्ति बेचने वाले अमीर लोग अब परेशान हैं। राजभर ने दावा किया कि केंद्र सरकार की योजनाओं से पहली बार 51 मुस्लिम बच्चे IAS बने, जो बीजेपी की समावेशी नीतियों का प्रमाण है।

2027 विधानसभा की तैयारी

राजभर ने आजमगढ़ की सभी 10 विधानसभा सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ने की घोषणा की। उन्होंने संगठन को मजबूत करने पर जोर देते हुए कहा कि सुभासपा का लक्ष्य अपने वोटों से खुद को सशक्त करना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ेः CBI ने जारी करवाया इंटरपोल के जरिए भारत का पहला सिल्वर नोटिस, क्रिप्टो और वीजा फ्रॉड के आरोपियों का काउंटडाउन शुरू, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार