New Cholera Outbreak : सूडान में हैजा फैलने से एक हफ्ते में 170 से अधिक लोगों की मौत, 2,000 मरीजों का इलाज जारी
काहिरा। सूडान में हैजा फैलने से बीते एक सप्ताह में कम से कम 172 लोगों की मौत हो गई है और 2,500 से अधिक लोग बीमार पाए गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, सबसे ज्यादा मामले राजधानी खार्तूम और उससे सटे शहर ओमडुरमैन में सामने आए हैं। उत्तरी कोर्डोफन, सेन्नार, गजीरा, वाइट नील और नील नदी प्रांतों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।
‘डॉक्टर्स विदआउट बॉर्डर्स’ (MSF) की सूडान समन्वयक जॉयस बेक्कर ने बताया कि मई के मध्य से संक्रमण के मामलों में तेज़ी आयी है। सिर्फ पिछले हफ्ते एमएसएफ की टीमों ने 2,000 से अधिक संदिग्ध मरीजों का इलाज किया। उन्होंने बताया कि ओमडुरमैन के एमएसएफ केंद्रों में मरीजों की भारी भीड़ है और “स्थिति बेहद चिंताजनक” है।
कई मरीज देर से पहुंच रहे हैं जिससे उन्हें बचाना मुश्किल हो रहा है। सूडान के स्वास्थ्य मंत्री हैथम इब्राहिम ने कहा कि खार्तूम क्षेत्र में पिछले चार हफ्तों से हर सप्ताह 600-700 नए मामले सामने आ रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, हैजा एक अत्यंत संक्रामक जलजनित रोग है, जो गंभीर दस्त और निर्जलीकरण का कारण बनता है और समय पर इलाज न होने पर कुछ ही घंटों में जानलेवा साबित हो सकता है।
ये भी पढ़े : आतंकवाद के खिलाफ कांगो ने किया भारत का समर्थन, अंतरराष्ट्रीय मंच पर आवाज उठाने का दिया आश्वासन
