Bareilly: नगर निगम टीम ने हटाया अतिक्रमण, व्यापारियों से नोकझोंक

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

अतिक्रमण करने वालों का काटा सात हजार रुपये का चालान

बरेली, अमृत विचार। शहर में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने अभियान तेज कर दिया है। बुधवार को नगर निगम की टीम ने पुराने रोडवेज रोड किनारे से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान टीम की व्यापारियों से नोकझोंक हुई मगर प्रवर्तन दल ने मामले को शांत करा दिया।

नगर निगम के निरीक्षक सच्चिदानंद और नीरज गंगवार दोपहर में टीम के साथ पुराने रोडवेज रोड और नगर निगम के पीछे के मार्ग पर दुकानदारों का अतिक्रमण हटाया और दुकानों के बाहर लगे काउंटर, कुर्सी, कूलर आदि सामान को कब्जे में लेना शुरू कर दिया। इसी बात पर कुछ व्यापारियों की टीम से नोकझोंक हो गई। दुकानदार टीम से सामान वापस करने पर अड़े गए और कार्रवाई को गलत बताया। प्रवर्तन दल ने व्यापारियों को समझाकर शांत कराया।

राजस्व निरीक्षक ने बताया कि इलेक्ट्रानिक सामान बेचने वाले कई दुकानदारों ने सड़क पर अतिक्रमण कर रखा था, जिसके कारण सड़क पर जाम लग जा रहा था। इसको लेकर अभियान चलाया गया। अतिक्रमण करने वालों पर सात हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है। अभियान आगे भी जारी रहेगा।

संबंधित समाचार