उम्रकैद : किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गया था युवक, फिर दोस्तों के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म
कोर्ट ने दोषियों पर लगाया 1.06 लाख रुपये का अर्थदंड
Court's decision: एडीजे एवं विशेष न्यायाधीश पाॅक्सो एक्ट पारुल वर्मा ने नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के दोषी थाना अंतू के एक गांव निवासी सूरज वर्मा एवं कोहड़ौर थानाक्षेत्र के नवीन वर्मा व परमेश वर्मा को सश्रम आजीवन कारावास एवं 1.06 लाख रुपये अर्थदंड से दंडित किया। कोर्ट ने अर्थदंड की राशि पीड़िता को चिकित्सकीय एवं मानसिक आघात की पूर्ति एवं पुनर्वास के लिए देने का आदेश दिया। राज्य की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक निर्भय सिंह ने की।
वादी मुकदमा पीड़िता के पिता के अनुसार घटना 17 अक्टूबर 2023 की है। उनकी 16 वर्षीय बड़ी लड़की अपने ननिहाल में रहती थी। जबकि पीड़िता 14 वर्षीय छोटी बेटी घर पर अपनी मां व अन्य भाई-बहन के साथ रहती थी। गांव में उनके घर के पास कोई बस्ती नहीं थी, इसी का फायदा उठाकर थाना अंतू क्षेत्र का सूरज वर्मा नाबालिग बेटी को बहला-फुसला कर अपने जाल में फंसा लिया। उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। पीड़िता ने घर वालों से यह बात बताने के लिए कहा तो आरोपी सूरज ने शादी करने का प्रलोभन देकर फिर से शारीरिक संबंध बनाया। सूरज की मिलीभगत से उसके मित्र नवीन वर्मा ने बेटी के साथ दुष्कर्म किया। उसकी अश्लील वीडियो बनाई। नवीन वर्मा के कथित चाचा परमेश वर्मा ने पीड़िता को मोबाइल पर अश्लील वीडियो वायरल करने व जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता को नाले के समीप ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
17 अक्टूबर 2023 रात 10 पीड़िता पुत्री घर में चारपाई पर नहीं मिली तो उनकी पत्नी खोजने निकली। ड़डवा उमरी चौराहे के समीप उक्त आरोपियों के साथ पीड़ित पुत्री रोती हुई मिली। तीनों आरोपी मौके से मोटरसाइकिल से चले गए। पीड़ित पुत्री ने मां को सारी बात बताई। न्यायालय में वादी मुकदमा, पीड़िता तथा पीड़िता की मां अपने बयान से मुकर गए थे लेकिन डीएनए रिपोर्ट के आधार पर न्यायालय ने दुष्कर्म के दोषियों को आजीवन कारावास का आदेश पारित किया।
चार माह से खुलेआम घूम रहे गैंगरेप के आरोपी
सनातन हितकारिणी न्यास ने युवती के साथ हुए दुष्कर्म मामले में एसपी से कार्रवाई की मांग की। एसपी डॉ. अनिल कुमार ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन पदाधिकारियों को दिया। संगठन के अध्यक्ष ठाकुर प्रकाश सिंह ने बताया कि कुंडा इलाके की रहने वाली एक युवती अपने दोस्त से मिलने जा रही थी। मौका पाकर गैर समुदाय के दो युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना से आहत युवती आत्म हत्या करने के लिए गंगा के कछार पर पहुंची, लेकिन वह घर की तरफ निकल पड़ी। रास्ते में गैर समुदाय के दूसरे एक युवक ने भी दुष्कर्म किया।
आरोप है कि पीड़िता के गांव में रहने वाले गैर समुदाय के युवक अक्सर महिलाओं और युवतियों से दुर्व्यवहार करते हैं। पिछले साल भी एक युवती के साथ दुष्कर्म किया गया। गर्भवती होने पर धर्म का मतांतरण कराकर विवाह करा दिया गया। उन्होंने कहा कि सामूहिक दुष्कर्म की घटना को हुए चार माह का समय बीत चुका है। बावजूद इसके पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ सकी है। संगठन के अध्यक्ष ने एसपी से कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की। एसपी ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें:- प्रयागराज : एसआरएन में अब शिकायतों का होगा त्वरित निस्तारण, जारी किया गया ये मोबाइल नंबर
