पीडीए : योजनाओं में रिक्त 764 फ्लैट्स का ऑनलाइन आवेदन शुरू
Allotment of remaining flats in housing schemes begins : संगम नगरी प्रयागराज में आशियाना तलाश रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने अपने 12 आवासीय योजनाओं में बचे हुए फ्लैटों को बेचने की आनलाइन शुरुआत की है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण "जहां है जैसे है" के आधार पर इन आवासीय योजनाओं में बचे फ्लैटों का आवंटन शुरू किया है।
पीडीए के सचिव अजीत कुमार सिंह ने बताया कि विकास प्राधिकरण की 12 आवासीय योजनाओं में 764 फ्लैट खाली पड़े हुए हैं। इनमें ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, 1 बीएचके, 2 बीएचके और 3 बीएचके के फ्लैट शामिल हैं। पीडीए ने इन आवासीय फ्लैटों की कीमत भी 2 लाख से लेकर करीब 10 लाख तक कम कर दिया है। पीडीए सचिव अजीत सिंह ने बताया कि जागृति विहार आवासीय योजना में एमआईजी के 116 फ्लैट ,मौसम विहार अपार्टमेंट में 2 बीएचके और 3 बीएचके के 125 फ्लैट, वसुधा विहार आवासीय योजना में 10 फ्लैट,मंगल विहार आवास योजना में ईडब्ल्यूएस और एलआईजी के पांच फ्लैट, सुगम विहार आवास योजना में एलआईसी के दो फ्लैट आवंटन के लिए उपलब्ध हैं।
पीडीए सचिव ने बताया कि तरह यमुना पार नैनी इलाके में ईडब्ल्यूएस फ्लैट से लेकर 2 बीएचके लग्जरी फ्लैट लोगों के लिए उपलब्ध है। नैनी की एडीए कॉलोनी में यमुना विहार आवास योजना में 2 बीएचके के 158 फ्लैट,जान्हवी अपार्टमेंट में ईडब्ल्यूएस और 1BHK के तीनों फेजो में 212 फ्लैट,मानस विहार आवास योजना ईडब्ल्यूएस और एलआईजी में 19 फ्लैट और आजाद अपार्टमेंट एलआईजी में दो फ्लैट आवंटन के लिए उपलब्ध है। वहीं वाराणसी की ओर झूंसी के त्रिवेणीपुरम में प्राधिकरण का सबसे लग्जरी फ्लैट डिवाइन अपार्टमेंट है। जो कि 3 बीएचके का है जिसमें चार फ्लैट बिक्री के लिए उपलब्ध है। झूंसी में सरस विहार आवास योजना एफोर्डेबल में भी 6 फ्लैटों का आवंटन किया जाना है। गोविंदपुर के पाश इलाके में 2BHK और 3 BHK के नौ लग्जरी फ्लैट आवंटन के लिए उपलब्ध हैं।
पीडीए सचिव अजीत सिंह ने बताया कि विभिन्न योजनाओं में खाली पड़े फ्लैटों की बिक्री के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण के इंदिरा भवन स्थित दफ्तर में हेल्प डेस्क खोली गई है। जहां पर हर दिन सैकड़ों लोग जानकारी के लिए पहुंच रहे हैं। फ्लैटों का रजिस्ट्रेशन और आवेदन 26 मई से शुरू हो गया है। फिलहाल यह रजिस्ट्रेशन और आवेदन 25 जून तक चलेगा। पीडीए सचिव ने बताया कि प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी रिक्त फ्लैटों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई है। रविवार और अवकाश को छोड़कर सोमवार से शनिवार तक हर दिन सुबह 10 से शाम 5:00 बजे तक इच्छुक व्यक्ति फ्लैटों के संबंध में जानकारी कर सकते हैं। फ्लैटों से संबंधित जानकारी के लिए पीडीए ने दो नंबर भी जारी किए हैं। मोबाइल नंबर 915322400911 और 0532-4022624 नंबरों पर भी लोग रिक्त फ्लैटों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पीडीएस सचिव ने बताया कि विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किए गए विभिन्न योजनाओं में फ्लैटों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- संजय हत्याकांड : बहन को परेशान करने पर दोस्तों ने की थी हत्या
