बदायूं: रोडवेज बस की टक्कर से मामा-भांजे की मौत, एक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बदायूं, अमृत विचार। एमएफ राजमार्ग पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो की मौके पर मौत हो गई जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।

सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गांव मझिया निवासी अवधेश (27) बुधवार शाम अपने बहनोई वीरपाल के घर गए थे। जहां से वह अपने भांजे प्रेम सागर (17) और बहनोई वीरपाल के साथ वापस अपने गांव बाइक से जा रहे थे। मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में दादी की रसोई के पास तेज रफ्तार से आई पीतल नगरी डिपो की रोडवेज बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में अवधेश और प्रेम सागर की मौके पर मौत हो गई जबकि वीरपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। 

मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों युवकों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने अवधेश और प्रेम सागर की मौत की पुष्टि कर दी। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम को भेज दिए। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने रोडवेज बस पकड़ ली है। सिविल लाइन के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि हादसे में दो की मौत हुई थी। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ट्रक की टक्कर से लखनऊ निवासी युवक की मौत
थाना हजरतपुर क्षेत्र में दातागंज रोड पर कोड़ा जयकरन के जंगल के मार्ग पर बुधवार आधी रात एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। कार सवार लखनऊ निवासी रवेंद्र सिंह पुत्र राजनारायण सिंह कार में फंस गए। काट का कुछ हिस्सा काटकर उन्हें बाहर निकाला गया। इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी। बताया जा रहा है कि वह अस्पताल में भर्ती अपने दोस्त को देखकर वापस लखनऊ जा रहे थे।

संबंधित समाचार