हरदोई : ऑटो से शहर भर में घूम-घूम कर रेकी करने के बाद देते थे वारदात...इस तरह से धरे गए गैर जनपद के शातिर चोर
Two vicious thieves arrested in Hardoi : जिले में ऑटो से घूम-घूमकर बंद मकानों और दुकानें की रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को हरदोई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ की तब शातिरों ने तीन चोरियों को स्वीकार किया है। इस दौरान पुलिस ने शाहाजहांपुर के इलियास और साजिद के पास से ऑटो, गहने और कुछ बर्तन भी बरामद किये है। इसके बाद पुलिस ने आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
एसएचओ कोतवाली देहात अशोक कुमार के मुताबिक, पुलिस टीम ने शाहजहांपुर के मनवारी थाना अंतर्गत सिंधौली गांव निवासी इलियास और कांठ थानाक्षेत्र निवासी साजिद को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपितों के पास से एक ऑटो (UP-30-CT-5273) के अलावा नकदी, गहने और बर्तन बरामद किए है। सख्ती बरतने आरोपितों ने बताया कि गत 21 मार्च उन्होंने पिहानी रोड अनंग बेहटा गैस एजेंसी के बगल में विकास श्रीवास्तव के घर की थी। इसके बाद 10 मई को उन्होंने उसकी जगह नौरंग मार्केट के पास कौशल किशोर के घर को निशाना बनाया था। फिर 28 मई को बेहटा गोकुल थाने के सैदपुर बस अड्डे पर सत्यपाल की दुकान में चोरी की थी। एसएचओ कोतवाली देहात ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने आरोपितों पर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:- चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में पुलकित, सौरभ और अंकित दोषी करार
