रामपुर: रॉन्ग साइड चल रहे वाहन ने मारी टक्कर...बाइक सवार किसान की मौत, बेटा घायल

रामपुर,अमृत विचार। बाइक से दवा लेने जा रहे किसान को रॉन्ग साइड आ रहे टाटा मैजिक ने टक्कर मार दी। जिससे किसान की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भोट थाना क्षेत्र के गांव संकरा निवासी मोहम्मद यासीन 65 बाइक से शनिवार सुबह को दवा लेने के लिए बिलासपुर जा रहा था कि मुडिया के निकट रांग साइड आ रहे टाटा मैजिक ने किसान को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। हादसे के बाद आसपास के लोग आ गए। उसको अस्पताल लेकर भागे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।