Bareilly: खाते खुलवाकर ठगी करने वाले 5 साइबर ठग गिरफ्तार

पंजाब के युवक को नौकरी दिलाने का झांसा देकर खुलवाए थे खाते

Bareilly: खाते खुलवाकर ठगी करने वाले 5 साइबर ठग गिरफ्तार

बरेली, अमृत विचार। नौकरी दिलाने का झांसा देकर पंजाब के युवक से लाखों रुपये की ठगी करने वाले पांच साइबर ठगों को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

साइबर थाना प्रभारी मदन मोहन चतुर्वेदी ने बताया कि पंजाब प्रांत के गांव खुब्बन जिला फाजिल्का निवासी अर्जुन सिंह ने साइबर थाना बरेली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एजाज नगर गौटिया निवासी मोहम्मद आकिब, आमिर, पीरबहोड़ा थाना इज्जतनगर निवासी कासिम, सैदपुर खजुरिया थाना कैंट निवासी हसीन खान और फतेहगंज पश्चिमी के गांव धंतिया निवासी महफूज ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर बरेली बुलाया।

यहां आरोपियों ने उसके तीन चालू खाते खुलवाए। इसके बाद खाता की चेक बुक, एटीएम कार्ड, खाता में लिंक मोबाइल नंबर और सिम ले लिया और आरोपी साइबर अपराध करने लगे। जानकारी मिलने पर उसने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। साइबर थाना पुलिस ने शनिवार की देर शाम पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से पुलिस को 3 चेक बुक, 3 एटीएम कार्ड, 4 सिम कार्ड और एक मोबाइल बरामद किया है।

इस तरह करते हैं ठगी

पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग साइबर ठगी करते हैं। पांचों अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य हैं। उनके गिरोह के सदस्य दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत कई प्रांतों में फैले हैं। ये लोग बेरोजगार, गरीब और जरूरतमंद लोगों को इनकम व नौकरी का झांसा देकर उनका खाता खुलवाते हैं। खाता खुलने के बाद खाताधारक से चेक बुक, एटीएम कार्ड, खाता में लिंक मोबाइल नंबर ले लेते है। इसके बाद साइबर अपराध से जुड़ी रकम खातों में डलवाते हैं। रुपये निकालकर खाता धारक को महीने में थोड़ी बहुत धनराशि दे देते हैं।

ताजा समाचार

धर्मांतरण मामले में बड़ा खुलासा: ED को मिली छांगुर और नसरीन के 32 खातों की डिटेल, 18 खातों में तीन माह में 68 करोड़ का लेनदेन
UP में आफत की बारिश! आकाशीय बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत, कई स्थानों पर जनजीवन ठप
Lucknow Airport: यमन से लौटा व्यापारी लखनऊ एयरपोर्ट से गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
कानपुर: सावन को देखते हुए प्रमुख मंदिरों में तैनात रहेगी स्वास्थ्य टीम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मंदिरों में लगाई डॉक्टरों की ड्यूटी
गाजियाबाद: जूस में पेशाब मिलाकर कांवड़ियों को बेचने के आरोप में दो गिरफ्तार
कानपुर: खेतनुमा सड़कें, गोदाम तक जलभराव, ट्रांसपोर्ट नगर को कोई तो बचाओ...