Bareilly: खाते खुलवाकर ठगी करने वाले 5 साइबर ठग गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पंजाब के युवक को नौकरी दिलाने का झांसा देकर खुलवाए थे खाते

बरेली, अमृत विचार। नौकरी दिलाने का झांसा देकर पंजाब के युवक से लाखों रुपये की ठगी करने वाले पांच साइबर ठगों को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

साइबर थाना प्रभारी मदन मोहन चतुर्वेदी ने बताया कि पंजाब प्रांत के गांव खुब्बन जिला फाजिल्का निवासी अर्जुन सिंह ने साइबर थाना बरेली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एजाज नगर गौटिया निवासी मोहम्मद आकिब, आमिर, पीरबहोड़ा थाना इज्जतनगर निवासी कासिम, सैदपुर खजुरिया थाना कैंट निवासी हसीन खान और फतेहगंज पश्चिमी के गांव धंतिया निवासी महफूज ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर बरेली बुलाया।

यहां आरोपियों ने उसके तीन चालू खाते खुलवाए। इसके बाद खाता की चेक बुक, एटीएम कार्ड, खाता में लिंक मोबाइल नंबर और सिम ले लिया और आरोपी साइबर अपराध करने लगे। जानकारी मिलने पर उसने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। साइबर थाना पुलिस ने शनिवार की देर शाम पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से पुलिस को 3 चेक बुक, 3 एटीएम कार्ड, 4 सिम कार्ड और एक मोबाइल बरामद किया है।

इस तरह करते हैं ठगी

पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग साइबर ठगी करते हैं। पांचों अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य हैं। उनके गिरोह के सदस्य दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत कई प्रांतों में फैले हैं। ये लोग बेरोजगार, गरीब और जरूरतमंद लोगों को इनकम व नौकरी का झांसा देकर उनका खाता खुलवाते हैं। खाता खुलने के बाद खाताधारक से चेक बुक, एटीएम कार्ड, खाता में लिंक मोबाइल नंबर ले लेते है। इसके बाद साइबर अपराध से जुड़ी रकम खातों में डलवाते हैं। रुपये निकालकर खाता धारक को महीने में थोड़ी बहुत धनराशि दे देते हैं।

संबंधित समाचार