लेखा एवं लेखा परीक्षा के कार्मिकों का ऑनलाइन मेरिट बेस्ड होगा स्थानांतरण, जानें क्या है लास्ट डेट
.png)
लखनऊ, अमृत विचार। आन्तरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा निदेशालय, के नियंत्रणाधीन विभिन्न विभागों में कार्यरत कार्मिकों का स्थानांतरण मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से मेरिट बेस्ड आन लाइन किये जायेंगे। स्थानांतरण नीति वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत लम्बी अवधि से कार्यरत कार्मिकों का स्थानांतरण किया जाएगा।
निदेशक, आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा साधना श्रीवास्तव ने बताया कि लेखा संवर्ग के लेखाकार-सहायक लेखाकार, लेखा परीक्षक संवर्ग के ज्येष्ठ लेखा परीक्षक-लेखा परीक्षक तथा सहायक लेखाधिकारी संवर्ग के सहायक लेखाधिकारी के पदो पर कार्यरत कर्मियों के स्थानान्तरण होने हैं। इसके लिए निदेशालय की वेब साइट http://upiaad.up.gov.in पर जानकारी उपलब्ध है। मानव सम्पदा पोर्टल से स्थानांतरण किये जाने हेतु कार्मिकों से पोर्टल पर आन लाइन विकल्प प्राप्त किये जाने की तिथि 31 मई से 05 जून 2025 तक निर्धारित की गयी है।
उन्होंने बताया कि मानव सम्पदा पोर्टल पर 10 विकल्प कार्मिकों द्वारा स्वयं भरने होंगे। जिसके बाद उन्हें उनके विकल्प के अनुसार इच्छित जिले में स्थानांतरण किये जाने की सम्भावना बढ़ जाएगी। मानव सम्पदा पोर्टल पर भरे गए विकल्प को पोर्टल पर खोले गए कार्यालय जिला से मैच कराकर पोर्टल द्वारा स्वयं स्थानांतरित कर दिया जायेगा। विकल्प मैच न होने पर पोर्टल किसी भी जिला में स्थानांतरण कर देगा।
यह भी पढ़ेः नए डीजीपी पर अखिलेश यादव की टिप्पणी, बोले- ‘डबल इंजन’ मिलकर एक अधिकारी नहीं चुन सकते