Murderous attack on the couple : गड्ढे की खोदाई करवा रहे दम्पती पर जानलेवा हमला, हालत नाजुक, प्राथमिकी दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Deadly attack on couple in Lakhimpur:  शारदानगर थाना अंतर्गत खैरापुरवा गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई। जब मकान बनाने के लिए पिलर के गड्ढे की खोदाई करवा रहे दंपती पर जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद हमलावर दंपती को धमकी देकर वहां से भाग निकले। हालांकि, मारपीट में घायल दंपती की लिखित शिकायत पर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। 

प्रभारी निरीक्षक बृजेश मौर्य के मुताबिक, क्षेत्र के खैरापुरवा गांव निवासी उपेंद्र कुमार ने अपने घर में पिलर लगवाने के लिए दो मजदूरों से मिट्टी की खोदाई करवा रहे थे। आरोप है कि गांव का रहने वाला मुनुवा अपने बेटे आकाश, विकास और पत्नी के साथ वहां आ धमका और उन्हें लाठी-डंडों से पीटने लगा। पीड़ित ने बताया कि आरोपित ने जान से मारने की नीयत से उसके सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया और वह लहुलूहान हालत में वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा। इस बीच पत्नी उसे बचाने के लिए पहुंची तब आरोपितों ने उस पर हमला कर दिया।

बताया कि पत्नी के पैर और नाक पर गंभीर चोटें आई हैं। आरोप है कि हमलावरों के पास असलह से भी थे। चीख पुकार होने पर आसपास के तमाम ग्रामीण घटनास्थल पर आ गए। इस बीच आरोपित दंपती को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दंपती को सीएचसी में भर्ती कराया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित दंपती और उसके बेटों के खिलाफ  जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल, आरोपितों की तलाश में पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

यह भी पढ़ें:- कुशीनगर में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: 1 लाख का इनामी बदमाश समेत दो गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार