बदायूं : बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत, दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

रविवार देर शाम कादरचौक क्षेत्र के गांव खिरिया पतौरा के पास हुआ हादसा

बदायूं, अमृत विचार। कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव खिरिया पतौरा के पास दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को भर्ती कराया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

गांव खिरिया बाकरपुर निवासी अनुज यादव (27) रविवार देर शाम अपने चचेरे भाई धर्मवीर उर्फ कल्लू के साथ रिश्तेदारी में दावत खाने के लिए बाइक से जा रहे थे। गांव खिरिया पतौरा के पास सामने से तेज रफ्तार से आई बाइक से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई। अनुज यादव की मौके पर मौत हो गई जबकि धर्मवीर और दूसरी बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। तीनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने अनुज को मृत घोषित कर दिया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें - बदायूं : फाइनेंस कंपनी के एजेंट से होगी पूछताछ, पुलिस की जांच शुरू

संबंधित समाचार