लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी भी लुढ़का, डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे टूटा
मुंबई। भू-राजनीतिक तनाव और वैश्विक व्यापार मोर्चे पर अनिश्चितता के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। विदेशी पूंजी की निकासी ने भी निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 194.65 अंक की गिरावट के साथ 81,179.10 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 62.35 अंक फिसलकर 24,654.25 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से अदाणी पोर्ट्स, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर सबसे ज्यादा गिरावट में रहे। इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इंडसइंड बैंक के शेयर लाभ में रहे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225, शंघाई एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे।
अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,589.47 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा में मामूली सुधार, कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और विदेशी पूंजी की निकासी के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 10 पैसे टूटकर 85.49 प्रति डॉलर पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति की घोषणाओं से पहले अस्थिर घरेलू शेयर बाजारों ने भी घरेलू मुद्रा पर दबाव डाला।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में घरेलू मुद्रा कमजोर रुख के साथ खुली और सीमित दायरे में रही। रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 85.49 पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से 10 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.39 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 98.86 पर रहा।
घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 36.42 अंक की गिरावट के साथ 81,337.33 अंक पर जबकि निफ्टी 43.25 अंक फिसलकर 24,673.35 अंक पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64.96 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,589.47 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) अपनी अगली द्विमासिक नीति पर विचार-विमर्श चार जून को शुरू करेगी और इसके परिणाम छह जून को घोषित किए जाएंगे।
बिजली समाधान कंपनी प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 105 रुपये से 19 प्रतिशत की बढ़त के साथ मंगलवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ। बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 19 प्रतिशत चढ़कर 125 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 23.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 130 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर शेयर ने 14.28 प्रतिशत चढ़कर 120 रुपये पर शुरुआत की।
प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत बृहस्पतिवार तक 97.20 गुना अभिदान मिला था। कंपनी ने 168 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 95-105 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था। प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स की योजना आईपीओ से हासिल राशि में से 72.50 करोड़ रुपये का इस्तेमाल पूंजीगत जरूरतों के लिए, 17.95 करोड़ रुपये कर्ज भुगतान के लिए और शेष का उपयोग अधिग्रहण एवं अन्य रणनीतिक पहल के लिए करने का है।
ये भी पढ़े : Stock Market: शेयर बाजार में फिर गिरावट, सेंसेक्स 762 अंक टूटा, निफ्टी 24,538 के करीब
