आंध्र प्रदेश सरकार की अनोखी पहल... सैटेलाइट की मदद से सरकार चलाएंगे CM चंद्रबाबू नायडू, मिलेगा रियल टाइम अलर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अमरावती। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि उनकी सरकार ने वास्तविक समय में नागरिक-केंद्रित शासन के लिए अंतरिक्ष तकनीक का लाभ उठाने के वास्ते भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के साथ साझेदारी की है। 

मुख्यमंत्री ने सोमवार को बताया कि इस दक्षिणी राज्य के ‘रियल टाइम गवर्नेंस सिस्टम’ (आरटीजीएस) ने सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसएचएआर) के साथ पांच साल का समझौता किया है और इसका मकसद एडब्ल्यूएआरई मंच को उपग्रह चित्रों और वैज्ञानिक जानकारियों के जरिए और बेहतर बनाना है। 

नायडू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "वास्तविक समय में नागरिक केंद्रित शासन के लिए अंतरिक्ष तकनीक का लाभ उठाने में एक ऐतिहासिक कदम के तहत, आज एसएचएआर (इसरो) और आरटीजीएस के बीच पांच साल के लिए समझौता (एमओयू) हुआ। इस दौरान एसएचएआर के निदेशक श्री राजराजन उपस्थिति थे।" 

इस सहयोग के तहत उपग्रह चित्रण और वैज्ञानिक जानकारियों को एडब्ल्यूएआरई मंच में कृषि, मौसम, आपदा प्रबंधन, शहरी नियोजन आदि से संबंधित 42 अनुप्रयोगों में शामिल किया जाएगा। 

यह भी पढ़ेः  पूर्वोत्तर में बारिश नहीं... तबाही, बाढ़ ने ली 36 लोगों की जान, लाखों बेघर

संबंधित समाचार