गोंडा :  सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

गोंडा, अमृत विचार। गोंडा-लखनऊ मार्ग पर सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार की सुबह बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र में हुए भीषण हादसे में गोंडा जिले के चार लोगों की मौत से लोग अभी उबरे भी नहीं थे कि बीती देर रात भंभुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत अहरौरा मोड़ पर एक और दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

कोतवाली करनैलगंज के पचमरी गांव निवासी मन्नू (28) पुत्र रामसूरत व श्रवण (25) पुत्र कल्लू किसी कार्य से बाइक से निकले थे। जैसे ही वे अहरौरा मोड़ के पास पहुंचे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उनकी बाइक के परखच्चे उड़ गए। 

घटना की सूचना मिलते ही भंभुआ चौकी प्रभारी अंकित सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दुर्घटना स्थल पर स्पीड ब्रेकर एवं चेतावनी संकेतक लगाने की मांग की है।

ये भी पढ़े : गोंडा: सोनू पासी एनकाउंटर की होगी मजिस्ट्रियल जांच, डीएम ने दिया आदेश, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार