बाराबंकी: ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बरातियों से भरी वैन, एक युवक की मौत, नौ बाराती घायल
बाराबंकी। जिले के थाना जैदपुर क्षेत्र में ग्राम चंदौली के निकट बरातियों को ले जा रही वैन व ट्रैक्टर-ट्रॉली में भिड़ंत हो जाने से एक युवक की मौत हो गई जबकि नौ बाराती घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, घायलों में शामिल दो बच्चों की हालत गंभीर है।
उन्होंने बताया कि एक वैन नसरूद्दीन नामक शख्स की बारात में शामिल 10 लोगों को लेकर सोमवार देर रात लौट रही थी और इसी दौरान जैदपुर-हरख मार्ग पर ग्राम चंदौली के निकट वैन व ट्रैक्टर ट्राली में भिड़ंत हो गई।
अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस ने वैन में फंसे लोगों को ग्रामीणों की मदद से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जहां निजामुद्दीन (35) को मृत घोषित कर दिया गया। जैदपुर के थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला जिसकी तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-आगरा में दर्दनाक हादसा: यमुना नदी में नहाने गईं 6 लड़कियां डूबी, 4 की मौत, परिजनों में कोहराम
