रायबरेली: खेत में काम कर रहे किसान की फावड़े से काटकर नृशंस हत्या, परिजनों में कोहराम
महराजगंज/रायबरेली, अमृत विचार। मेंथा की पेराई के लिए खेत में लगे टैंक की भट्ठी में मिट्टी लगा रहे 47 वर्षीय किसान की फावड़े से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। इससे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही वारदात को अंजाम देने वाला अज्ञात आरोपी फरार है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
मंगलवार सुबह करीब आठ बजे हलोर गांव निवासी तेज बहादुर वर्मा कपूरपुर मजरे जमुरवां गांव के पास जमुरवांहार स्थित अपने खेतों में लगे नलकूप पर मेंथा की फसल की पेराई की तैयारियों के लिए टैंक रखवाने गए थे। इस दौरान उनके साथ उनका छोटा भाई प्रदीप व कपूरपुर गांव के ही लवकुश व अखिलेश भी टैंक बनवाने में मदद के लिए गए थे।
कुछ देर काम करने के बाद तेज बहादुर ने अपने छोटे भाई प्रदीप को जानवरों के लिए हरा चारा काट कर ले जाने के लिए घर भेज दिया। इसके बाद काम में लगे मजदूर लवकुश व अखिलेश भी घर चले गए। दोपहर करीब साढ़े 11 बजे खेत गई कुछ महिलाओं ने तेज बहादुर को टैंक के पास ही ख़ून से लतपथ देखा तो होश उड़ गए। शव के पास में ही खून से सना फावड़ा भी पड़ा था।
इससे दहशतजदा महिलाएं चीखती हुई गांव पहुंची। उन्होंने घटना की सूचना हलोर गांव प्रधान रिंकू चौधरी व परिजनों को दी। वही प्रधान की सूचना पर महराजगंज कोतवाल जगदीश यादव मयफोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी की तलाश के लिए टीम बनाई गई है। जल्द ही खुलासा गिरफ्तारी की जाएगी।
