सुलतानपुर: दो शिक्षकों की सेवा समाप्त, तीसरे पर लटकी तलवार, इस वजह से बीएसए ने की कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सुलतानपुर, अमृत विचार। विद्यालयों से लंबे से अनुपस्थित चल रहे दो शिक्षकों की सेवा समाप्ति की कार्रवाई कर दी गई है। एक अन्य शिक्षक पर भी बर्खास्तगी की तलवार लटक रही है। बीएसए की कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मचा है। 

बल्दीराय थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय डेहरियावां की सहायक अध्यापक नीलम पटेल 22 नवंबर 2017 से बिना किसी सूचना के विद्यालय से निरंतर अनुपस्थिति चल रही है। जिसके कारण उन्हें नौ दिसंबर 2024 को पहली नोटिस दी गई। सात मार्च 2025 को दूसरी नोटिस दी गर्ठ, फिर भी कोई जवाब नहीं मिला। 15 अप्रैल 2025 को अंतिम नोटिस का भी जवाब नहीं मिला। 

बीएसए उपेंद्र गुप्ता ने बताया कि कई बार नोटिस का जवाब न मिलने पर शिक्षिका की नियुक्ति समाप्त कर दी गई। बीएसए ने बताया कि लंभुआ विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय जखनीकला के सहायक अध्यापक राजेश कुमार यादव बिना किसी सूचना के 15 जनवरी 2013 से विद्यालय से लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं। कई बार नोटिस भेजी गई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। 

नियमानुसार इनकी भी सेवा समाप्ति की कार्रवाई की गई हैं। जबकि, कूरेभार विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय अंगनाकोल की सहायक अध्यापक श्वेता सिंह नौ मई 2024 से बिना किसी सूचना के लगातार विद्यालय से अनुपस्थित चल रही है। 

इन्हें अंतिम नोटिस जारी करते हुए चेतावनी दी गई है कि एक सप्ताह के अंदर कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपने त्यागपत्र के संबध में पक्ष प्रस्तुत करें। अन्यथा सेवा समाप्ति की कार्यवाही कर दी जाएगी। इसके पहले भी बीएसए उपेंद्र गुप्ता ने कई शिक्षकों की सेवा समाप्त कर चुके हैं। ऐसे में महकमे में हड़कंप मचा है। 

संबंधित समाचार