अमरोहा : बरातियों से मारपीट में आठ नामजद समेत 15-20 पर रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरात चढ़त के दौरान कार को रास्ता देने के विवाद में की गई थी मारपीट

गजरौला, अमृत विचार। बरात चढ़त के दौरान बरातियों से मारपीट व पथराव करने के मामले में पुलिस आठ नामजद समेत 15-20 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

मुरादाबाद के भोपुर मिठोनी गांव से सोमवार को गजरौला थाना क्षेत्र के रहदरा गांव निवासी रामगोपाल की दो बेटियों की बरात सोमवार को आई थी। देर शाम बरात चढ़ रही थी। रहदरा गांव निवासी चार युवक कार से आए और रास्ते से बरात हटाने को कहने लगे। इसके लेकर बरातियों व उन युवकों के बीच झगड़ा होने लगा था। विवाद बढ़ने पर युवकों के पक्ष के अन्य लोग भी वहां पहुंच गए और मारपीट होने लगी। पथराव हुआ तो भगदड़ मच गई थी। मारपीट में सनी, कन्हैया, रोहित, अभिषेक, दीपक, गुड्डू समेत दस बराती घायल हो गए थे। पुलिस से भी आरोपियों ने अभद्रता की । घायलों को सीएचसी ले जाया गया था। तीन घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया था। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि इस मामले में रहदरा निवासी निपेन्द्र, विवेक, शिवम, गोलू, निशांत, जितेन्द्र, काकी, गोपी समेत 15-20 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें - अमरोहा : गंगा एक्सप्रेसवे के मजदूरों ने किया प्रदर्शन

संबंधित समाचार