अमरोहा : गंगा एक्सप्रेसवे के मजदूरों ने किया प्रदर्शन
चार महीने से मजदूरी न मिलने का लगाया आराेप

हसनपुर, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों को करीब चार महीने से मजदूरी नहीं मिल पाई है। मजदूरों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। मजदूरों ने प्रदर्शन कर मजदूरी दिलवाये जाने की मांग की है।
हसनपुर के गांव मंगरोला में गंगा एक्सप्रेसवे पर निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें भारी संख्या में मजदूर काम कर रहे हैं। मंगलवार को मजदूर एकत्र हुए और प्रदर्शन किया। मजदूर गांव हथिया खेड़ा निवासी किशोर ने बताया कि वह करीब चार महीने से मजदूरी कर रहा है। उसके साथ-साथ गांव मंगरोला, मंगरौली, रुस्तमपुर, रुखालू आदि गांवों के मजदूर भी मजदूरी कर रहे हैं। चार महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक मजदूरों को उनकी मजदूरी नहीं मिल पाई है। पैसे मांगने पर कंपनी ने सभी मजदूरों को हटा दिया है। वह पैसे देने में टाल मटोल कर रहे हैं। जिससे मजदूरो के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। मंगलवार को जब ठेकेदार से मजदूरी दिलाने के संबंध में बात की गई तो वह आनाकानी करने लगा। मजदूरों ने प्रदर्शन करते हुए मजदूरी दिलाए जाने की मांग की है। जिलाधिकारी से शिकायत करने की बात कही। प्रदर्शन करने वालों में चंदकिशोर, गोविंदा, धर्मेंद्र, किशोर, अमित, लालसिंह, अनिल, विजय, बबलू, संजय, रामपाल, अंकित, सुनील, शंकर, बृजेश, कोशिंदर, कौशल, हरिराज, सतीश, शीशपाल, कल्लन, छत्रपाल, अशोक आदि शामिल रहे।
ये भी पढ़ें - अमरोहा : भतीजों के मुंडन संस्कार में युवक की गंगा में डूबकर मौत