रामपुर: अजीमनगर प्रेमी जोड़े का पंचायत में हुआ निकाह...संदिग्ध हालत में पकड़े गए थे
सैदनगर,अमृत विचार। अजीमनगर थाना क्षेत्र में पंचायत के बाद प्रेमी जोड़े का निकाह कर दिया गया। प्रेमिका के साथ संदिग्ध हालत में पकड़े जाने के बाद पंचायत में यह फैसला लिया।
मामला अजीम नगर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। रात करीब 12 बजे स्वार क्षेत्र का एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर आया था। प्रेमिका के परिजनों ने संदिग्ध हालत में दोनों को पकड़ लिया तो हंगामा हो गया। परिजनों ने प्रेमी को कमरे के अंदर बंद कर दिया था।
दिन निकलने पर प्रेमी के परिजनों को भी बुला लिया गया। समझौते के लिए दोनों पक्षों में पंचायत शुरू हुई। पंचायत में हुए समझौते के मुताबिक कई लोगों को बुलाकर दोनों का निकाह कर दिया गया। निकाह के बाद प्रेमी जोड़े की गांव से विदाई हो गई।
