TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने रचाई शादी, जर्मनी में BJD के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा के संग लिए सात फेरे, तस्वीर हुई वायरल
अमृत विचार। दो बार की TMC की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है। रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने 3 मई को BJD नेता पिनाकी मिश्रा के साथ जर्मनी में सात फेरे लिए हैं। हालांकि, अभी तक इसको लेकर किसी ने भी चुप्पी नहीं तोड़ी है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, उन्होंने जर्मनी में शादी कर ली है और उनकी एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वारयल हो रही है। जिसमें वह पिनाकी मिश्रा के साथ मांग टीका और गहनों के साथ लदी नजर आई। इससे पहले महुआ मोइत्रा डेनिश फाइनेंसर लार्स ब्रोरसन से शादी की थी, जिनसे बाद में उनका तलाक हो गया था।
बताया जा रहा है कि महुआ मोइत्रा ने करीब एक महीने पहले 3 मई को सीक्रेट तरीके से शादी कर ली। जर्मनी से वायरल तस्वीरो में देखा जा सकता है कि महुआ बेहद खुश नजर आ रही हैं। कृष्णा नगर से सांसद महुआ 50 साल की हैं जबकि उनके पति पिनाकी मिश्रा 65 साल के हैं। बीजू जनता दल के सांसद पिनाकी मिश्रा ओडिशा के कटक में जन्मे है। 1996 में पिनाकी मिश्रा अपने संसदीय करियर की शुरुआत की थी।
तृणमूल सांसद सायोनी घोष ने महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा को विवाह के लिए बधाई दी
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा और बीजू जनता दल (बीजद) के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा के विवाह की मीडिया में जारी खबरों के बीच तृणमूल की सांसद सायोनी घोष ने बृहस्पतिवार को दोनों को बधाई दी। घोष ने ‘एक्स’ पर मोइत्रा, मिश्रा और साथी सांसद जून मलैया के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, 'बधाई हो महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा। कामना करती हूं कि आपको जीवन भर प्यार और हंसी मिलती रहे।'
हालांकि, विवाह को लेकर मोइत्रा या मिश्रा की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। मोइत्रा को किए गए कॉल और संदेशों का कोई जवाब नहीं मिला। विभिन्न खबरों के अनुसार, 50 वर्षीय मोइत्रा ने जर्मनी में आयोजित एक निजी समारोह में 65 वर्षीय मिश्रा के साथ विवाह किया। दोनों नेताओं की साथ में एक तस्वीर भी प्रसारित हो रही है, जिससे अटकलों को और बल मिला है।
‘न्यूज़ एजेंसी’ तस्वीर की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। मोइत्रा, वर्तमान में पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से दूसरी बार सांसद निर्वाचित हुई थीं। वह पहली बार 2019 में लोकसभा पहुंचीं और 2024 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अमृता रॉय को हराकर फिर से निर्वाचित हुईं।
