धूमधाम से हुआ उदय कुमारी का विवाह, घराती बनी मित्र पुलिस ने किया बारातियों का स्वागत, एसपी और सीओ एसटीएफ ने पत्नी संग दिया नवदंपती को आशीर्वाद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोंडा, अमृत विचार। बदमाशों की गोली का शिकार हुए मृतक शिवदीन के बहन की शादी बृहस्पतिवार को पूरे धूमधाम के साथ हुई। एसपी विनीत जायसवाल और उनकी पत्नी डॉ तन्वी जायसवाल, सीओ एसटीएफ डीके शाही व उनकी पत्नी तथा राज्य महिला आयोग की सदस्य ऋतु शाही ने बारात की अगवानी की और नव दंपती को सुखद वैवाहिक जीवन का आशिर्वाद दिया। जिले भर के पुलिसकर्मी इस विवाह में घराती की भूमिका में रहे। शादी का पूरा खर्च भी पुलिस व एसटीएफ ने उठाया। 

पीड़ित परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने का मित्र पुलिस का यह मानवीय चेहरा हमेशा के लिए लोगों के दिलों में बस गया। पीड़ित परिवार की बेटी के विवाह में शामिल होकर अफसरों ने इसे ऐतिहासिक बना दिया। पूरे जिले के लोगों ने पुलिस के इस कार्य को मानवता की मिसाल करार दिया और इसकी चारों तरफ खूब सराहना हो रही है। 

cats

जिले के उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र के डिक्सिर धन्नीपुरवा गांव के रहने वाले 22 वर्षीय शिवदीन की सशस्त्र बदमाशों ने 24 अप्रैल की रात गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस वारदात ने पीड़ित परिवार की खुशियां छीन ली थी और मृतक की बहन उदय कुमारी का 5 मई को होने वाला वैवाहिक कार्यक्रम टल गया था। घटना में शामिल दो बदमाशों को पुलिस ने एक महीने के भीतर पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया था।

वहीं जब मृतक के बहन की शादी टलने की जानकारी एसपी विनीत जायसवाल को हुई तो उन्होने अपनी पत्नी डॉ तन्वी जायसवाल को पीड़ित परिवार के पास भेजा। डॉ तन्वी ने परिजनों से मुलाकात की और उन्हे बेटी के विवाह में हर संभव मदद का भरोसा देते हुए फिर से वैवाहिक कार्यक्रम की तैयारी शुरू करायी। उन्होने परिवार को 1.51 लाख रुपये नकद व अन्य उपहार दिया। एसपी की पहल के बाद राज्य महिला आयोग की सदस्य ऋतु शाही व यूपी एसटीएफ ने भी उदय कुमारी के विवाह की जिम्मेदारी उठाने की घोषणा की थी।

cats

बारात पहुंचने से पहले ही आगवानी में खड़े रहे अफसर

उदय कुमारी के विवाह में शामिल होने के लिये यूपी एसटीएफ के सीओ डीके शाही व उनकी पत्नी तथा राज्य महिला आयोग की सदस्य ऋतु शाही शान चार बजे ही धन्नीपुरवा पहुंच गए। एसपी विनीत जायसवाल पत्नी डा तन्वी जायसवाल के साथ बारात आने से पहले ही उदय कुमारी के घर पहुंचे।

अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम रायव सीओ तरबगंज उमेश्वर प्रभात सिंह पुलिस टीम के साथ पहले ही कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे। जब बारात गांव पहुंची तो जिले के आला अफसर उनकी आगवानी में खड़े थे।‌ अफसरों और पुलिस कर्मियों की मौजूदगी को देख बाराती फूले नहीं समा रहे थे।

दूल्हा बने प्रदीप राजपूत ने कहा कि उन्होने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरी शादी में इतने बड़े अफसर शामिल होंगे। जब उदय कुमारी के घर पर घटना हुई तो लगा कि शादी टूट जायेगी लेकिन जिले के एसपी ने जो कार्य किया है वह मानवता की मिसाल है। उन्हे अपनी शादी जीवन भर याद रहेगी।

वहीं दुल्हन उदय कुमारी व उसके परिजनों ने एसपी विनीत जायसवाल, गोंडा पुलिस, राज्य महिला आयोग की सदस्य ऋतु शाही, एसटीएफ सीओ डीके शाही ,स्थानीय विधायक, ब्लाक प्रमुख व अन्य सभी सहयेगियों को धन्यवाद दिया। 

विधायक, ब्लाक प्रमुख व ग्राम प्रधान ने भी किया सहयोग 

उदय कुमारी के विवाह मे गोंडा पुलिस व एसटीएफ के साथ तरबगंज विधायक प्रेम नरायन पांडेय, ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र सिंह गुडडू व गांव के प्रधान ने भी सहयोग किया। विधायक के बेटे विनोद पांडेय वैवाहिक समारोह में मौजूद रहे। उन्होने नव दंपति को आशिर्वाद स्वरूप इन्वर्टर, सोने की अंगूठी व अन्य सामान दिया।

पुलिस, एसटीएफ ब्लॉक प्रमुख व ग्राम प्रधान के सामूहिक सहयोग से पंडाल सजवाया गया और भोजन आदि की व्यवस्था करायी गयी। पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। पुलिस का यह कार्य संवेदनशीलता व सामाजिक सरोकार का परिचायक बना। 

हमारा प्रयास न केवल अपराध पर नियंत्रण करना बल्कि पीड़ितों के जीवन को संबल देना भी है। इस विवाह आयोजन के माध्यम से गोण्डा पुलिस ने मानवीय मूल्यों को निभाते हुए समाज के प्रति अपने दायित्व को और दृढ़ता से प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। इस पूरे प्रकरण में गोण्डा पुलिस और एसटीएफ ने न केवल कानून व्यवस्था का पालन कराया, बल्कि एक अभिभावक की भूमिका निभाकर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया। हम केवल अपराधियों के विरुद्ध नहीं, बल्कि जरूरतमंद व पीड़ित जनमानस के साथ भी हमेशा खड़े हैं... विनीत जायसवाल, पुलिस अधीक्षक।

संबंधित समाचार