रायबरेली में दरोगा और सिपाही निलंबित, रिश्वत मांगने के आरोप में एसपी ने की कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

रायबरेली, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक ने घूसखोर दरोगा सहित एक सिपाही पर कार्रवाई करते हुए विभागीय जांच के आदेश भी दिए है। एसपी ने महाराजगंज थाने में तैनात दरोगा सहित एक सिपाही को निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप का माहौल है। बृहस्पतिवार की देर रात पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने महराजगंज कोतवाली में तैनात दरोगा उत्कर्ष केशरवानी और सिपाही शुभम यादव को निलंबित कर दिया। 

एक साथ दो के निलंबन की कार्रवाई से विभाग में अफरा- तफरी का माहौल है। दरअसल, दरोगा की शिकायत एसपी से हुई थी कि एक विवेचना में नाम निकालने को लेकर दरोगा ने वादी 20 हजार रुपये की डिमांड की थी। जिसके बाद एसपी ने इसकी जांच अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा को दी। जांच में दोषी पाए जाने पर दरोगा सहित एक सिपाही निलंबित कर दिया गया है। वही निलंबन की कार्रवाई होने के बाद भी विभागीय जांच भी शुरू हो गई है।

ये भी पढ़े : दोषी को सात वर्ष का कठोर कारावास : आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला

 

संबंधित समाचार