Summer Special Train: लखनऊ से होकर चलेगी जोधपुर-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, जानें क्या है समय

Summer Special Train: लखनऊ से होकर चलेगी जोधपुर-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, जानें क्या है समय

लखनऊ, अमृत विचार: जयपुर की ओर जाने वाली नियमित ट्रेनों में आरक्षित सीट उपलब्ध न होने के कारण रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए जोधपुर-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचलन जोधपुर से 12 से 26 जून तक किया जाएगा।

ट्रेन नम्बर-04829 जोधपुर-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल 12 से 26 जून तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को जोधपुर से चलेगा। ट्रेन शाम 4.15 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर मेड़ता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, दूसरे दिन लोहारू, महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली छावनी, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली होते हुए दोपहर 2.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यहां से अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, मनकापुर, बस्ती, खलीलाबाद होकर गोरखपुर रात 8: 50 बजे पहुंचेगी। 

वापसी में 04830 गोरखपुर-जोधपुर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल 13 से 27 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से रात 11.25 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 6:05 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यहां से चलकर तीसरे दिन तड़के 04.00 बजे जोधपुर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित 20 कोच लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़ेः 4 मिनट 24 सेकेंड के वीडियो में कैद हुई हैवानियत, सड़क से गुजरती रही गाड़ियां, बच्ची को उठा ले गया था दरिंदा, जानिए पूरी Backstory