PCS परीक्षा में जमा करनी होगी आवेदन की हार्ड कॉपी, जानें क्या है लास्ट डेट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षाओं में ऑनलाइन आवेदन के साथ हार्डकॉपी जमा करना अनिवार्य कर दिया है। हार्ड कॉपी जमा न करने पर आवेदन को निरस्त कर दिया जाएगा। पीसीएस 2024 की मुख्य परीक्षा में सफल 259 अभ्यर्थियों के आवेदन इसी आधार पर निरस्त कर दिए गए हैं। इन अभ्यर्थियों को 11 जून को शाम 5 बजे तक पंजीकृत डाक या आयोग में उपस्थित होकर अपील करने का अवसर दिया है।

पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण घोषित 138 अभ्यर्थियों ने आवेदन की हार्डकॉपी आयोग में नहीं जमा की है। जिसके कारण इनके आवेदन पत्र को निरस्त कर दिया गया है। क्योंकि उन्होंने आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी निर्धारित 1 अप्रैल 2025 तक आयोग कार्यालय में जमा नहीं की है। हालांकि आयोग ने ऐसे अभ्यर्थियों को 11 जून की शाम 5 बजे तक अपने हार्डकॉपी को जमा करने का अंतिम अवसर दिया है।


इन कारणों से निरस्त हुए आवेदन

जिन पदों के लिए अभ्यर्थी सफल हुए थे, उसके लिए अनिवार्य शैक्षिक अर्हता उनके पास नहीं थी। इसके अलावा निर्धारित प्रारूप में आवेदन उपलब्ध न करने के कारण निरस्त किया गया है। कुछ अभ्यर्थियों ने अनिवार्य शैक्षिक अर्हता आवेदन तिथि के बाद हासिल की थी इसलिए उनके आवेदन पत्र को निरस्त किया गया है, जबकि 26 ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का प्रमाण पत्र जमा नहीं किया है। आयोग की ओर से 28 फरवरी को घोषित पीसीएस 2018 प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट में 947 पदों के सापेक्ष कल 15066 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ेः शिक्षक-छात्र के अनुपात को बेहतर बनाने के लिए कवायद शुरू, सामान्य तबादलों के लिए दिशा-निर्देश जारी

संबंधित समाचार