मलयालम अभिनेता जी कृष्णकुमार पर FIR दर्ज : किडनैपिंग और जबरन वसूली का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

FIR lodged against actor G Krishnakumar under serious sections: अभिनेता जी कृष्णकुमार और उनके परिवार के खिलाफ उनकी बेटी दीया की कंपनी में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी की शिकायत के आधार पर अपहरण और जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि कृष्णकुमार और दीया ने उसका अपहरण किया और उनसे जबरन वसूली की। साथ ही, पुलिस ने कृष्णकुमार और उनकी बेटी की शिकायत के आधार पर कर्मचारी के खिलाफ गबन का मामला भी दर्ज किया। म्यूजियम पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘दोनों मामले दर्ज किए गए हैं। हम शिकायतों के साथ प्रस्तुत सभी साक्ष्यों की जांच कर रहे हैं। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।’’ इस बीच, कृष्णकुमार ने एक टीवी चैनल को बताया कि जब दीया गर्भवती थी तो वह अपने व्यवसाय पर ध्यान नहीं दे पा रही थी और उसी दौरान वहां काम करने वाली तीन महिला कर्मचारियों ने कंपनी से लगभग 69 लाख रुपये का गबन किया। अभिनेता ने दावा किया कि इस बारे में पता चलने के बाद जब उन्होंने पुलिस कार्रवाई की बात कही तो महिलाएं अपने पतियों के साथ उनसे मिलने आईं और गबन की बात स्वीकार की। अभिनेता से नेता बने कृष्णकुमार ने दावा किया, ‘‘उन्होंने (महिलाओं ने) शुरुआत में करीब आठ लाख रुपये दिए और कहा कि वे बाकी राशि लौटा देंगी और हमसे शिकायत दर्ज न कराने को कहा। लेकिन बाद में उनमें से एक ने फोन करके मेरी बेटी को धमकाया, जिसके बाद हमने 30 या 31 मई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।’’

उन्होंने दावा किया कि हमारे शिकायत दर्ज कराने के एक दिन बाद इसकी प्रतिक्रिया में इन महिलाओं ने शिकायत दर्ज कराई। कृष्णकुमार ने कहा, ‘‘मुझे पता चला है कि मेरे दामाद सहित मेरे परिवार के सभी छह सदस्यों के खिलाफ गैर-जमानती प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।’’ अभिनेता कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय को स्थिति स्पष्ट करते हुए एक ईमेल भेजा है और वहां से उन्हें जवाब मिला है। कृष्णकुमार ने यह भी दावा किया कि उनके पास कर्मचारियों द्वारा गबन करने और उसके बाद अपराध स्वीकार करने के वीडियो सहित इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य मौजूद हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ये सभी साक्ष्य पुलिस को दे दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:-प्रयागराज : स्नेक वेनम मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव की जमानत याचिका खारिज

 

संबंधित समाचार