बरेली : राजेंद्रनगर में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, महिला संचालक समेत 4 गिरफ्तार
मौके से मिलीं आपत्तिजनक वस्तुएं और 3 मोबाइल, कोर्ट में पेश करने के बाद सभी को भेजा गया जेल
बरेली, अमृत विचार। शहर की पाॅश कालोनी राजेंद्रनगर के मकान में जिस्मफरोशी का धंधा पकड़ा गया है। सीओ प्रथम और प्रेमनगर थाना पुलिस ने महिला टीम के साथ छापा मारकर महिला संचालक समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मकान से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुईं। आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। कोर्ट में पेश करने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया।
सीओ प्रथम आशुतोष शिवम ने बताया कि शनिवार को मुखबिर ने सूचना दी कि राजेंद्र नगर में निजी स्कूल वाली गली में मकान नंबर बी-9 में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है। मकान में रहने वाली मनजीत कौर किशोरियों और युवतियों को जिस्मफरोशी के धंधे के लिए प्रेरित कर रही है। वह कमरा, बिस्तर आदि उपलब्ध कराकर लड़कों को बुलाती है। सीओ के निर्देश पर थाने के एसआई जगदीश चंद्र जोशी, एसआई वर्षा राघव, कांस्टेबल श्वेता, शिवी, प्रवीण कुमार व अन्य पुलिस कर्मियों ने मकान में छापा मारा। टीम ने मकान में मौजूद मनजीत कौर, नन्हीं पत्नी जीतराम निवासिनी चेना ठिरिया थाना नबावगंज, मोहम्मद सोहेल पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी अधकटा मोहल्ला रब्बानी थाना नवाबगंज और सुमित सागर पुत्र विजेंद्र पाल निवासी सुर्खा बानखाना प्रेमनगर को गिरफ्तार कर लिया। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
500 से 1000 रुपये में देती थी कमरा
सीओ आशुतोष शिवम के अनुसार पूछताछ में मनजीत कौर ने बताया कि वह उसी मकान में रहती है। उसके साथ पकड़े गए अन्य लोग भी उसके अनुसार काम करते हैं। वह लड़कों को पांच सौ से 1000 रुपये तक में कमरा देती है। वहीं यदि कोई लड़की बुलवाता है तो उसका चार्ज वह अलग लेती है। वहीं नन्हीं, सोहेल, सुमित ने बताया कि मनजीत कौर के कहने पर वे लोग ये धंधा करते हैं। वह ग्राहकों को लेकर आते हैं, जो भी मिलता है, आपस में बांट लेते हैं। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री, तीन मोबाइल फोन और 1350 रुपये बरामद किए हैं।
ये भी पढ़ें - बरेली : करोड़ों की ठगी करने वाला सूर्यकांत मौर्य को भाजपा महानगर के मंत्री पद से हटाया
