बरेली : करोड़ों की ठगी करने वाला सूर्यकांत मौर्य को भाजपा महानगर के मंत्री पद से हटाया

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरेली, अमृत विचार। अमर ज्योति यूनिवर्स निधि लिमिटेड के नाम से चिट्फंड कंपनी खोलकर बदायूं में सैकड़ों निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी में सूर्यकांत मौर्य और उसके भाई शशिकांत मौर्य के विरुद्ध बदायूं में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

इनके खिलाफ बदायूं में भाजपा विधायक ने भी मोर्चा खोला है। वहीं, मुकदमा दर्ज होने के बाद से सूर्यकांत बरेली के नेताओं से सिफारिश लगाकर गिरफ्तारी से बचने के प्रयास में जुटा। दोनों भाई यहां सिंधुनगर कालोनी में रहते हैं लेकिन मुकदमा दर्ज होने के बाद फरार हैं। पुलिस गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। इस बीच भाजपा की किरकिरी होने पर शनिवार सुबह सूर्यकांत मौर्य को भाजपा महानगर के मंत्री पद से मुक्त कर दिया गया। यह कार्रवाई भाजपा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने की है। अधीर सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि महानगर मंत्री सूर्यकांत मौर्य को कतिपय कारणों से पार्टी के सभी दायित्वों से मुक्त किया है।

ये भी पढ़ें - बरेलीः बिना क्यूआर कोड के बने 12 हजार जन्म प्रमाण पत्र बेकार, परेशान हो रहे लोग

संबंधित समाचार