वेतन नहीं आया तो 659 कर्मचारी करेंगे आंदोलन

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार: उपनल कर्मचारियों को शनिवार की शाम तक भी वेतन नहीं मिला है। वेतन रुके हुए तीन माह से अधिक का समय हो गया है। कर्मचारियों ने पूर्व में ही चेतावनी दी थी कि यदि वेतन नहीं आया तो सोमवार से आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।

राजकीय मेडिकल कॉलेज में 659 उपनल कर्मचारी हैं। इन कर्मचारियों को मार्च माह से वेतन नहीं मिला है। जिस वजह से कर्मचारी परेशान हैं। उपनल कर्मचारी वेतन की मांग को लेकर प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी से पांच बार मिल चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। इस पर उन्होंने चेतावनी दी थी कि यदि शनिवार तक वेतन नहीं मिला तो सोमवार से आंदोलन किया जाएगा।

शनिवार की शाम तक भी वेतन नहीं आया है। रविवार को भी वेतन आ जाए इसकी संभावना कम ही है। ऐसे में संभावना बन रही है कि ये कर्मचारी सोमवार से आंदोलन शुरू कर देंगे। जिसमें सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक कार्य बहिष्कार शामिल है। उपनल कर्मचारी नीरज हैड़िया, पूरन भट्ट ने बताया कि कर्मचारी अपनी मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। 

संबंधित समाचार